वाराणसी
आजमगढ़ से चुनाव लड़ें अखिलेश, पता चल जाएगा : निरहुआ
वाराणसी। आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ने सोमवार को वाराणसी में सपा सुप्रीमो व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सीधी चुनौती दी है। निरहुआ ने कहा, अखिलेश यादव इस बार आजमगढ़ से खुद चुनाव लड़ लें…उनको असलियत पता चल जाएगी। हम उनको खुली चुनौती देते हैं कि वे फिर से आजमगढ़ में चुनाव लड़ें, वे पहले भी आजमगढ़ से लड़ चुके हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि अब जनता उनसे दूर जा चुकी है।

निरहुआ ने कांग्रेस के युवराज की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि, यूपी में कांग्रेस की कोई जमीन नहीं है। राहुल गांधी के वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन पर निरहुआ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, प्रभु राम ने उनको सद्बुद्धि दिया और समय पर उनको बात समझ में आ गई। पूरा विश्व प्रभु राम के ही इर्द-गिर्द है। बीजेपी सांसद ने स्वामी प्रसाद मौर्य को स्वार्थी करार दिया और कहा कि, स्वामी प्रसाद मौर्य निजी स्वार्थ में गठबंधन बनाते हैं, और जैसे ही मतलब पूरा होता है गठबंधन तोड़ देते हैं। इसके अलावा निरहुआ ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने सबसे ज्यादा यादवों के अधिकार का दुरुपयोग किया है वह असली हितैषी नहीं हैं।
