आजमगढ़
आजमगढ़ में 70 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना, पुलिस ने की कार्रवाई

आजमगढ़। थाना देवगांव क्षेत्र के कस्बा देवगांव में स्थित शिव शक्ति इण्टर प्राइजेज के मालिक शिव कुमार जायसवाल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनके भाई राजकुमार के पास 70 लाख रुपये की लूट हुई थी। उन्होंने बताया कि दो बदमाश उनके भाई पर तमंचे के बट से हमला करके पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और संदिग्ध पाया।
तत्पश्चात, सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें लूट के समय आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी। पुलिस ने पूछताछ की तो शिव कुमार जायसवाल ने स्वीकार किया कि उन्होंने 2023-24 में दो बैंकों से 1 करोड़ 5 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसे वे समय पर चुकता नहीं कर पा रहे थे। जनवरी माह में 70 लाख रुपये जमा करने थे, लेकिन वे यह भी नहीं कर पाए।
जांच के दौरान यह सामने आया कि 24 जनवरी 2025 को एक बैठक के बाद उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से अपने सीसीटीवी को बंद किया और झूठी लूट की सूचना दी। इस घटना को लेकर जांच में लूट का कोई प्रमाण नहीं मिला और इसे पूरी तरह से झूठा पाया गया। अब इस मामले में शिव कुमार जायसवाल और उनके ऑपरेटर जेबा निषाद के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।