मऊ
आजमगढ़ में खोए हुए 223 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
आजमगढ़ (जयदेश)। आजमगढ़ पुलिस ने वर्ष 2024 में अब तक कुल 1228 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 करोड़ 11 लाख रुपये है। यह मोबाइल फोन उन लोगों के थे जिन्होंने अपने खोए हुए मोबाइल के बारे में सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी। इस अभियान की शुरुआत फरवरी 2024 में हुई थी और इसके तहत खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी का कार्य लगातार जारी है।
माह दिसंबर 2024 में आजमगढ़ पुलिस ने कुल 223 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। इन मोबाइल फोन को 01 जनवरी 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में आयोजित एक समारोह में उनके स्वामियों को सौंपा गया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में इस महत्वपूर्ण कार्य को सराहा गया और आजमगढ़ के सभी थानों में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 01 जनवरी 2025 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
