आजमगढ़
आजमगढ़ में आधार क्लोनिंग से साइबर ठगी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
आजमगढ़। उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह और उ0नि0 मो0 अबूशाद की संयुक्त टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बायोमेट्रिक तकनीक का इस्तेमाल करके आधार नंबर और अंगूठे का फर्जी क्लोन बनाकर दूसरों के खातों से पैसे निकाल रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने रेलवे क्रासिंग मूसेपुर के पास घेराबंदी की और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 20 वर्षीय संजय कुमार, जो महराजगंज, आजमगढ़ का निवासी है, और 19 वर्षीय अनुराग सिंह, जो फरीदाबाद, हरियाणा का निवासी है, शामिल हैं।
अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, पांच अंगूठे के क्लोन, एक यूएसबी बायोमेट्रिक मशीन, एक टाइप सी बायोमेट्रिक मशीन, 23 बंद लिफाफे में सिम कार्ड, दो खुले सिम कार्ड, तीन कूटरचित आधार कार्ड और 16,740 रुपये नगद बरामद हुए। इन अभियुक्तों ने बताया कि वे फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल करके AEPS (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली) के माध्यम से विभिन्न आईडी बनाते थे और उन आईडी से दूसरे लोगों के खातों से पैसे निकालते थे।
वे यह सब अलग-अलग इलाकों से सिम कार्ड और आईडी प्राप्त करके करते थे ताकि साइबर क्राइम से बच सकें और पुलिस को गुमराह कर सकें।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिधारी पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
