आजमगढ़
आजमगढ़ पुलिस ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं का किया गंभीरता से निस्तारण

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के साथ मिलकर पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
इस अवसर पर शिकायतकर्ताओं ने अपने दैनिक जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं को साझा किया, जिनमें कानूनी सहायता, सुरक्षा, चोरी और अन्य जनहित से जुड़े मामलों की जानकारी शामिल थी।पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और आवश्यक कार्रवाई शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।इस दौरान जनता ने पुलिस की सक्रियता और तत्परता की सराहना की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार की नियमित जनसुनवाइयां आयोजित की जाएंगी ताकि आमजन अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचा सकें।