वाराणसी
आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
(वाराणसी), स्थानीय थाना अंतर्गत हवेलिया, हिरामनपुर में स्थित राम चंद्र मिशन आश्रम के बगल में रहने वाले डॉ सुरेंद्र सिंह (अवकाश प्राप्त) एसोसिएट प्रोफेसर पीजी कॉलेज भुडकुंडा गाजीपुर के यहां बीती देर रात आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में इनके लड़के संजय सिंह जो पुलिस विभाग में कार्यरत हैं वर्तमान समय में कछवा थाना में उनकी पोस्टिंग है, उन्होंने बताया कि मकान के दूसरे फ्लोर के एक कमरे में बीती देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गया जिससे कमरे में रखा हुआ बेड, सोफा, कुर्सी, अलमारी, बर्तन आदि लगभग दो लाख का सामान जलकर राख हो गया ।उन्होंने बताया कि आग की जानकारी भोर में 3:00 बजे के लगभग उन्हें उनकी बिटिया से हुई। उसके बाद उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड ऑफिस में फोन किया, सुचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग 4:00 बजे पहुंच गई। काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया । किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।