पूर्वांचल
आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहार को लेकर कछवां थाने पर दंगा नियंत्रण का हुआ रिहर्सल
मीरजापुर। लोकसभा चुनाव और त्यौहारों की दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर रविवार को सुबह थाना कछवा स्थित श्री गांधी विद्यालय खेल मैदान में थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण का रिहर्सल कराया गया वहीं थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर सभी थानों में आगामी लोकसभा चुनाव और त्योहार के चलते रविवार सुबह पुलिस बल को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया।

इस दौरान हर थाने में थाना प्रभारियों और कुशल प्रशिक्षक की ओर से योजनाबद्ध तरीके से दंगा नियंत्रण उपकरणों और बुद्धि कौशल से बेकाबू भीड़ पर नियंत्रण करने का अभ्यास कराया गया दंगा नियंत्रण से संबंधित समस्त उपकरण एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, रबड़ बुलेट आदि उपकरण और इस्तेमाल के बारे में सभी थानों पर बारीकी से जानकारी दी गई।

वहीं फायरिंग का भी अभ्यास कराते हुए बताया गया कि दंगा नियंत्रण रिहर्सल का मुख्य उद्देश्य समय समय पर पुलिस बल के सामने आने वाली उग्र भीड़ से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का सामना कर, जनजीवन को सामान्य बनाने हेतु कानून व्यवस्था स्थापित करना है।
