वाराणसी
आगामी त्योहारों को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन, IG ने पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मिर्जापुर। विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर के पुलिस महानिरीक्षक आर.पी. सिंह ने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद सोनभद्र में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। पुलिस लाइन चुर्क पहुंचने पर उन्हें एसपी सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, जिसके पश्चात उन्हें सलामी गारद द्वारा सलामी दी गई।
आईजी ने पुलिस लाइन चुर्क स्थित प्रशासनिक भवन में शांति, कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और शाखा प्रमुख मौजूद रहे।
बैठक में आईजी ने श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम जैसे आगामी संवेदनशील पर्वों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठकें कर समन्वय स्थापित करने और अराजक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आईजी ने कहा कि श्रावण शिवरात्रि के चलते कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही होती है, अतः सभी रूटों पर सुरक्षित व सुगम यातायात व्यवस्था, पिकेटिंग, गश्त, और क्लस्टर मोबाइल की तैनाती की जाए।
उन्होंने घाटों और जलाशयों पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती तथा फ्लड पीएसी/जल पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा जैसे दंगा नियंत्रण उपकरण रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करने की हिदायत भी दी गई।
आईजी ने यह भी निर्देशित किया कि सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम सक्रिय रहें ताकि त्योहारों के दौरान आम जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा सके।