वायरल
आगरा : जूता कारोबारियों के ठिकानों पर मिला करोड़ो कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन गर्म
मशीन से नोट गिनने को शिफ्टों में बुलाए कर्मचारी
आगरा में शनिवार को इनकम टैक्स विभाग ने शहर के तीन जूता कारोबारियों के यहां पर रेड की थी। तीनों कारोबारी बीके शूज के एमजी रोड स्थित प्रतिष्ठान और सूर्य नगर स्थित घर, हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के घर व फर्म व मंशु फुटवियर के आवास व फर्म पर रेड की गई। तीनों कारोबारियों के करीब 14 ठिकानों पर कार्रवाई की गई। रेड लगातार 38 घंटे तक जारी रही। रविवार रात 12 बजे तक तीनों के यहां पर कार्रवाई चल रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, इनके पास से करीब 100 करोड़ रुपए का कैश बरामद होने का अनुमान है।तीनों कारोबारियों के यहां से 500 के नोटों का जखीरा मिला है। बताया गया है कि रामनाथ डंग के यहां पर नोटों की गडि्डयों का पहाड़ मिला। अलमारी, बेड , सूटकेस, तकिए और गद्दों में नोट भरे थे। इतनी बड़ी संख्या में गडि्डयां देखकर इनकम टैक्स के अधिकारी भी सकते में आ गए। नोटों को गिनने के लिए बैंक से मशीन मंगवाई गई। नोट गिनते-गिनते मशीन गर्म हो गई। कुछ देर के लिए उन्हें बंद करना पड़ा। इतना ही नहीं नोट गिनने के लिए SBI के कर्मचारियों को शिफ्टों में बुलाना पड़ा।
इसमें सबसे ज्यादा कैश हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डंग के यहां से मिलने की बात कही जा रही है। रामनाथ डंग आगरा के जूता कारोबार में पर्ची सिस्टम के बडे़ खिलाड़ी हैं। रामनाथ इस कारोबार में आने से पहले बहुत साधारण व्यक्ति थे। आटा चक्की से उन्होंने शुरुआत की थी। करीब 25 साल में वो करोड़ों के मालिक बन गए।