वाराणसी
आई कैम्प में भारी भीड़

100 मरीजों के आंखों की हुई जांच
25 मरीजों को ऑपरेशन की दी गई सलाह
वाराणसी। राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को मदरसा खानम जान उल्फत, बीबी हाता अर्दली बाजार में RJ शंकरा आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। मदरसा संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी और विनोद सिंह कल्लू के संयोजन में आयोजित इस शिविर में लगभग 100 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई।

डॉक्टरों ने जांच के दौरान करीब 25 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की सलाह दी। कैम्प का निर्धारित समय दोपहर 2 बजे तक था, लेकिन इसके बाद भी मरीजों का आना लगातार जारी रहा। लोगों की बढ़ती संख्या और उत्साह को देखते हुए आयोजकों से पुनः शिविर आयोजित करने की मांग की गई।
आयोजकों ने मरीजों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पुनः एक और आई कैम्प लगाया जाएगा, जिससे बाकी मरीजों को भी लाभ मिल सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शहाबुद्दीन लोदी, विनोद सिंह कल्लू, हसन मेहंदी कब्बन, अखलाक अहमद, एमिस रिज़वी, राम अवतार प्रजापति, मोहम्मद साबिर अली, राजेश यादव और फ़हीम अंसारी की अहम भूमिका रही।
यह आई कैम्प न सिर्फ मरीजों के लिए राहत का जरिया बना, बल्कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल के रूप में भी सामने आया।