खेल
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप – 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का ऐलान

दुबई में ही खेला जायेगा फाइनल मुक़ाबला
यूएई। ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की अगुवाई करेंगी, जबकि स्मृति मंधना भारतीय टीम की उपकप्तान होंगी। टीम इंडिया में युवा गेंदबाज श्रेयांका पाटिल को भी शामिल किया गया है। वहीं दयालन हेमलता को भी टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा उमा छेत्री, तनुजा कंवर और साइमा ठाकोर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से हो रहा है, लेकिन भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। इस दौरान दोनों टीमों की भिड़ंत शाम 7 बजे से दुबई में होगा।
मैच का शेड्यूल –

Continue Reading