वाराणसी
आईजी ने चौबेपुर थाने का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।बुधवार को 11:35मिनट पर आईजी के सत्यनारायण चौबेपुर थाने में अचानक पहुच गए।अचानक आईजी को देख तैनात कर्मी अलर्ट हो गए।तभी थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी भी पीछे से आ गए।आईजी के सत्यनारायण थाने से बैरक होते हुए सीधे नवनिर्मित हो रहे बैरक का निरीक्षण किया।उसके बाद थाने के पीछे से होते हुए दस मिनट के अंदर वापस शहर की ओर निकल गए।फिर पुलिसकर्मियों ने राहत की सास ली।
Continue Reading