वाराणसी
आईआईटी बीएचयू : संस्कृत प्रशिक्षण शिविर में देशभर से जुटेंगे विद्वान, रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क

वाराणसी। काशी की धरती एक बार फिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा को सहेजने के लिए साक्षी बनेगी। आईआईटी बीएचयू में 18 से 28 अगस्त 2025 तक विशेष रूप से आयोजित किए जा रहे “संस्कृत भाषणम् शिविरम्” में देशभर के संस्कृत विद्वान जुटेंगे। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आईआईटी बीएचयू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन इंडियन नॉलेज सिस्टम और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
संस्थान के ABLT हॉल-1 में हर दिन शाम 6 से 7 बजे तक संस्कृत में संवाद और भाषण की कला सिखाई जाएगी। यह शिविर खासतौर पर संस्थान के टेक्नोसेवी, वैज्ञानिक, स्टाफ और उनके परिजनों को संस्कृत में दक्ष बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
विशेष बात यह है कि इस प्रशिक्षण शिविर के लिए किसी प्रकार की रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी 16 अगस्त रात 10 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए एक विशेष बारकोड भी जारी किया गया है जिसे मोबाइल से स्कैन कर सीधे पंजीकरण किया जा सकता है।
आईआईटी बीएचयू में यह प्रयास कोई पहला नहीं है। संस्थान 2021 से ही हिंदी और संस्कृत के संवर्धन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बीटेक पाठ्यक्रम में हिंदी को शामिल करने वाला यह देश का पहला आईआईटी बना था। संस्थान ने पीएचडी शोध सारांश को हिंदी व संस्कृत में लिखने की अनुमति भी फरवरी 2025 से प्रारंभ कर दी है। संस्कृत जैसे गौरवशाली भाषा की ओर यह रुझान भारतीय ज्ञान परंपरा को नई ऊंचाई देने वाला कदम है।