वाराणसी
आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी ने सभी आईआईटी के बीच ‘साइटेशन पर फ़ैकल्टी (सीपीएफ)’ मानदंड के आधार पर विश्व रैंकिंग में छठवाँ स्थान प्राप्त किया
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (का.हि.वि.), वाराणसी को क्यूएस (क्वाक्वेरेली साइमंड्स) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहली बार स्थान दिया गया है और संस्थान को केन्द्रित विषय क्षेत्रों जैसे इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में ‘अति उच्च शोध आधिक्य संस्थान’ के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है । क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग मूल्यांकन आठ रैंकिंग सूचकों पर आधारित है जैसे शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, प्रति संकाय उद्धरण, छात्र अनुपात के लिए संकाय, अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का अनुपात इत्यादि ।
हाल ही में जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में संस्थान को 651-700 के स्लैब में स्थान दिया गया है । इसके अलावा, संस्थान ‘प्रति संकाय उद्धरण (सीपीएफ) ‘ मानदंड के तहत विश्व स्तर पर 115 वें स्थान पर है जो संस्थान का सबसे मजबूत रैंकिंग सूचक है । आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी ने इस शोध पैरामीटर (CPF) पर सभी आईआईटी के बीच छठवाँ स्थान हासिल किया है ।