वाराणसी
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनी चेन स्नैचिंग की शिकार

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मिल्कीचक रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ब्लॉक अध्यक्ष प्रवेश सिंह के गले से ढाई लाख रुपये की सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए।
प्रवेश सिंह, जो बढ़नी कला गांव की रहने वाली हैं, अपने पति विनोद सिंह के साथ राजातालाब बाजार से पूजा सामग्री खरीदकर लौट रही थीं। सुबह करीब 10 बजे जैसे ही उनकी बाइक मोहनसराय-अदलपुरा रोड स्थित ओवरब्रिज पर पहुंची, पीछे से आए दो युवकों ने उन्हें निशाना बनाया। बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर गले से चेन उड़ा दी और साथी के साथ भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहनसराय चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुट गई है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।