वाराणसी
आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए किराए पर कमरा लेने की समीक्षा बैठक
वाराणसी: हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए किराए पर कमरा लेने की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में की गई।
बाल विकास परियोजना नगर क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए किराए पर भवन लिए जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नगर परियोजना की मुख्य सेविका एवं सीडीपीओ के साथ बैठक ली गई । जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर में कुल 991 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित है जिनमें से 57 केंद्र शासकीय भवनों यथा प्राथमिक विद्यालय या सामुदायिक भवन में संचालित है । 105 आंगनबाड़ी केंद्रों का पूर्व में किराया स्वीकृत है और 212 केंद्रों का किराया नए सिरे से स्वीकृत किया जा चुका है । शेष केंद्रों के लिए भवन किराए पर लिये जा रहे हैं । मुख्य सेविकाओं द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार अब तक 620 केंद्रों के लिए किराये के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सेक्टरवार समीक्षा करते हुए शेष 209 केंद्रों के लिए शीघ्र प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु मुख्य सेविकाओं को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में 1 सप्ताह में प्रस्ताव प्राप्त कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा में सुधार और सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए गए ।