वाराणसी
“आंगनबाड़ी और प्राथमिक विद्यालयों में होमियोपैथिक चिकित्सा को दें बढ़ावा” : राज्यपाल

वाराणसी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों में होमियोपैथिक चिकित्सा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। सोमवार को वाराणसी के कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 150 नए आंगनबाड़ी केंद्रों को केंद्र किट वितरित की और महिलाओं-बच्चियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा से जुड़ी कई योजनाओं पर जोर दिया।
राज्यपाल ने कहा कि अक्षय पात्र द्वारा वर्ष 2002 में गुजरात सरकार के दौरान किए गए प्रयास सराहनीय रहे हैं, जिन्हें पूरे देश में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कुपोषित बच्चों के लिए अलग से प्रयास करने का आह्वान किया और बताया कि इस दिशा में कार्य करना समाज के हित में है। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल की मौजूदगी में कई विकासपरक MoU साइन किए गए, जो आने वाले वर्षों में वाराणसी के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
“मां बनने वाली बेटियों को रखें स्वस्थ”
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि महिलाओं, बच्चियों और गर्भवती महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने 1998 के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की नींव उसी दौर में सुदृढ़ की गई थी।
उन्होंने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भसंस्कार से संबंधित पूरा चार्ट लगाया जाए, जिससे गर्भवती महिलाओं को यह जानकारी मिल सके कि गर्भ के किस महीने में बच्चे का कौन सा अंग विकसित होता है। साथ ही मां बनने वाली बेटियों के हीमोग्लोबिन की जांच और पौष्टिक आहार के सेवन पर विशेष ध्यान देने को कहा।
एचपीवी वैक्सीन और महिलाओं की सुरक्षा पर जोर
राज्यपाल ने बताया कि महिलाओं के लिए एचपीवी वैक्सीन का नया टीका विकसित किया गया है, जिसे 26 वर्ष तक की महिलाओं को लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के 50 प्रतिशत कैंसर केस उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं, जिन्हें समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
उन्होंने समाज में महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों पर चिंता जताते हुए कहा कि महिलाओं को इन अत्याचारों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। बच्चों पर लगातार नजर रखें और घर के अंदर-बाहर उनकी सुरक्षा के लिए चौकन्ने रहें। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी प्रेरित किया।
राज्यपाल की मौजूदगी में हुए उद्घाटन और समझौते
कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में कई योजनाओं का उद्घाटन और समझौता पत्र (MoU) साइन किए गए। इनमें शामिल हैं—
150 नए आंगनबाड़ी केंद्रों को किट वितरण
ई-साथी प्लेटफार्म का शुभारंभ
आंगनबाड़ी अवसंरचना हेतु आईसीडीएस एवं वाटर एड इंडिया के बीच एमओयू
स्कूल कोडिंग कार्यक्रम का शुभारंभ
निवेश सखी कार्यक्रम का शुभारंभ
डीसीएनआरएलएम और अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (बीएचयू) के बीच एमओयू
चौकाघाट और दुर्गाकुंड स्वास्थ्य केंद्रों में डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन
एचपीवी टीकाकृत बालिकाओं को प्रमाणपत्र वितरण
आईसीडीएस और फीडिंग इंडिया के बीच नगरीय आंगनबाड़ी केंद्रों में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन हेतु एमओयू
इसके अलावा, वाराणसी में 29 सितम्बर 2025 को हुए 1,12,000 ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम में प्राप्त रिकॉर्ड सर्टिफिकेट भी राज्यपाल को प्रदान किया गया।