मऊ
अहिरुपुर ने दोहरीघाट को पांच रनों से हराया, सेमीफाइनल में बनायी जगह
मऊ। मऊ जनपद के मुरादपुर गांव में स्व रक्षा यादव स्मृति, सैयद बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अहिरुपुर ने दोहरीघाट को 5 रनों से हराया। इस मैच का उद्घाटन समाजसेवी हमुनतेश राय उर्फ़ छोटू राय ने फीता काटकर किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अंपायर ने मैच का सिक्का उछाला जिसमें अहिरुपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
अहिरुपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 130 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मुरारी ने 11 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 34 रन और संदीप ने 28 रन की पारी खेली जिससे टीम का स्कोर काफी ऊंचा रहा। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दोहरीघाट की टीम 125 रन ही बना पाई और इस प्रकार अहिरुपुर की टीम ने 5 रनों से मुकाबला जीत लिया और सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।इस मैच की कमेंट्री अनिल चौहान ने की।
इस दौरान बल्लू यादव, सुशील कुमार, डल्लू यादव, ऋतुरंजय यादव, अंकित यादव, रणधीर यादव, अर्पित यादव, सूजीत यादव, मुन्ना यादव, मनोज चौहान, आयुष गुप्ता, रोहित उपाध्याय सहित अन्य दर्शक भी उपस्थित थे।
