Connect with us

वाराणसी

अस्सी स्थित मुमुक्ष भवन में दण्डी सन्यासी गण एवं गंगा सेवा अभियानम् के लोगो ने ज्ञानवापी में प्रगट हुए आदि विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा भोग आरती की मांग

Published

on

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी।
अस्सी स्थित मुमुक्ष भवन में दण्डी सन्यासी गण एवं गंगा सेवा अभियानम् के लोगो ने ज्ञानवापी में प्रगट हुए आदि विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा भोग आरती की मांग एवं इनके निर्मित श्री विद्या मठ में अन्न जल त्याग तपस्या कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के समर्थन में एक दिवसीय मौन धरना करने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ मौन धरने के पश्चात उपस्थित मिडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए अखिल भारतीय दण्डी सयासी महासभा के महामंत्री स्वामी ईश्वरानन्द तीर्थ ने बताया कि आदि विशेश्वर शिवलिंग प्रकट हो चुके है और चुकि न्यायालय की दृष्टि में भगवान 3 वर्ष के माने जाते है अतः उन्हें पूजा भोग एवं आरती से वंचित रखना करोडो सनातनियों के साथ स्वयं भगवान शिव के साथ अन्याय है अतः प्रशासन तत्काल शंकराचार्य के शिष्य प्रतिनिधी स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द को अथवा योग्य पुजारी को भेजकर पूजन भोग आरती सम्पन्न करावे | उन्होने कहा कि तमाम दण्डी सन्यासी गण स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द के अन्न जल त्याग तपस्या का समर्थन करते है ।

इस अवसर पर गंगा सेवा अभियानम् के भारत प्रमुख राकेश चंद्र पाण्डेय ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन को जनभावना को समझते हुए तत्काल भोग आरती शुरू करावे । और स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के अन्न जल त्याग तपस्या को समाप्त करा कर उनके प्राणों की रक्षा करे

मीन धरना में सर्वश्री स्वामी ईश्वरानन्द तीर्थ, राकेशचन्द्र पाण्डेय गंगासेवी गनेश जायसवाल, विनोद राजाशचंद्र शर्मा स्वामी प्रबुद्धाश्रम स्वामी केशरानन्द तीर्थ, स्वामी जयराम आश्रम, स्वामी रामदेव आश्रम, स्वामी नारायण आश्रम, स्वामी गंदवानन्द तीर्थ स्वामी रमेशानन्द तीर्थ नारायण आश्रम सहित अनेक उपरोक्त दण्डी सन्यासी गण शामिल रहे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page