Connect with us

अपराध

असवारा-अमरा में चोरों का आतंक, लाखों के जेवरात चोरी

Published

on

एक चोर पकड़ा गया

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत असवारा और अमरा गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि, एक घर में जागरूकता के चलते परिजनों ने एक चोर को पकड़ लिया लेकिन बाकी साथी चोरी का सामान लेकर भागने में कामयाब हो गए।

पहली घटना – शनिवार रात अमरा गांव में हियात अली शाह के घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। घर में रखी पेटी खोलकर चोर नाक की फुरकी, पायल, लॉकेट और चांदी की स्लिप समेत कीमती सामान चुरा ले गए।

दूसरी घटना – इसी रात असवारा गांव की दलित बस्ती में चोर राकेश राम के घर पहुंचे। पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर और चैनल का ताला तोड़कर चोर नीचे कमरे में आ गए। गोदरेज की आलमारी तोड़कर चोरों ने सोने की चैन, मांग टीका, कनफुल, चांदी की पायल और मंगलसूत्र पर हाथ साफ किया।

इस दौरान राकेश राम की बेटी पूनम कुमारी खटपट की आवाज सुनकर जाग गई। उसने परिवार के अन्य सदस्यों को चुपके से जगा दिया। परिजनों ने तुरंत घेराबंदी कर घर के अंदर छिपे एक चोर को पकड़ लिया। पकड़े गए चोर की पहचान विवेक कुमार राम के रूप में हुई, जो केराकत कोतवाली क्षेत्र के नरहन बेलवरिया दलित बस्ती का निवासी है।

Advertisement

पुलिस को सौंपा गया चोर: पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने गौराबादशाहपुर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, चोरी में शामिल बाकी चोर चोरी का माल लेकर भागने में सफल रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page