Connect with us

गाजीपुर

अव्यवस्था और असुरक्षा का केन्द्र बना नन्दगंज रेलवे स्टेशन

Published

on

गाजीपुर। जनपद के नन्दगंज रेलवे स्टेशन पर देखरेख और सुरक्षा की कमी के चलते सुविधाएं लगातार क्षतिग्रस्त होती जा रही हैं। क्षेत्रीय शरारती तत्वों के कारण स्टेशन की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने वाले रोपवे पर लगी ट्यूब लाइटें गायब हो गई हैं। यात्रियों के बैठने के लिए लगाए गए अधिकांश बेंच टूटे हुए हैं। कई बेंचों के तीन पटरे में से दो ही बचे हैं, जबकि एक पटरा शरारती तत्वों द्वारा तोड़कर उठा लिया गया है।

प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड में लगी ट्यूब लाइटें भी सुरक्षित नहीं हैं। रात के समय यहां बंदरों ने कई लाइटों को नोच डाला है। सबसे गंभीर समस्या तब होती है जब बिजली गुल हो जाती है। प्लेटफार्म नंबर एक के शेड से बाहर और प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर घना अंधेरा छा जाता है। यहां जनरेटर से रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

यही नहीं, प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर आवारा पशुओं का जमावड़ा भी आम हो गया है। इन अव्यवस्थाओं और सुरक्षा की कमी के चलते नन्दगंज रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए असुरक्षा का केंद्र बनता जा रहा है। स्थानीय यात्रियों और क्षेत्रवासियों ने रेलवे प्रशासन से इन समस्याओं के समाधान की अपील की है। लेकिन अब देखना होगा कि प्रशासन कब इस ओर ध्यान देता है और स्टेशन की दुर्दशा को सुधारता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa