वाराणसी
अवैध व अव्यवस्थित केबिल तारों को हटाने का अभियान कल सुबह से

वाराणसी: नगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर कल सुबह से अव्यस्थित प्रकार से विद्युत पोलों एवं सड़कों पर फैले केबिल/ इन्टरनेट तारों को हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। नगर निगम द्वारा इस सम्बन्ध में पूर्ण तैयारी कर ली है। नगर आयुक्त शिपू गिरि द्वारा जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत सभी मार्गो का भ्रमण किया गया था जिसमें नगर आयुक्त के द्वारा विद्युत पोलों एवं सड़कों पर फैले अव्यस्थित केबिल/ इन्टनेट तारों को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसमें सम्बन्धित संस्थाओं को 2 दिन का मोहलत दिया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि बहुतायत की संख्या में विद्युत पोलों एवं सड़कों पर अव्यस्थित केबिल/ इन्टनेट तार अभी भी बिछाये गये हैं। नगर आयुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर वरूणापार जोन में जोनल अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह के नेतृत्व में प्रथम चरण में कल सुबह से संत अतुलानन्द विद्यालय, शिवपुर से होटल ताज तक वृहद अभियान चलाया जायेगा, जिसमें अव्यस्थित प्रकार से विद्युत पोलों एवं सड़कों पर फैले केबिल/ इन्टरनेट तारों को हटाने की कार्यवाही की जायेगी।