वाराणसी
अवैध प्लाटिंग पर VDA का चला बुलडोज़र, धार्मिक जमीन पर कब्जे की कोशिश नाकाम

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने बुधवार को लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां चौकी अंतर्गत हैबतपुर गांव में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई गांव के ही अनिल कुमार मिश्रा द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर की गई।
सूत्रों के अनुसार, जिस भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, वह आराजी नंबर 199 और 205, रकबा 9 बिस्वा की जमीन है, जिसे ग्रामीणों द्वारा चौरा माता मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित किया गया था। इस स्थल पर पहले से चौरा माता का मंदिर स्थापित है, जहाँ स्थानीय ग्रामीणों सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए आते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस धार्मिक जमीन पर शैलेश उपाध्याय उर्फ गुड्डू उपाध्याय और रोहित मौर्या उर्फ मूसे मौर्या द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर भूखंड बेचे जा रहे थे। मामले की शिकायत गांव निवासी अनिल कुमार मिश्रा ने VDA से की थी, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारी सौरभ देव प्रजापति के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुँचकर बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई में वाराणसी विकास प्राधिकरण, लोहता थाना और कोटवां चौकी प्रभारी पवन कुमार, रामकेश, कांस्टेबल विरेंद्रर यादव, कांस्टेबल सुशील शुक्ला समेत पुलिस की टीमें भी मौजूद रहीं।
प्रशासन की यह त्वरित और सख्त कार्रवाई अवैध प्लाटिंग और धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश मानी जा रही है।