वाराणसी
अवैध निर्माण करने के आरोप में पांच पर एफआईआर

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता आरके सिंह की तहरीर पर भेलूपुर में अवैध निर्माण करने के आरोप में पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। अवर अभियंता के अनुसार, दुर्गाकुंड मुड़ीकट्टा बाबा के पास जियाउद्दीन मोहम्मद असलम, तसलीम व देवरिया बीर के रहने वाले अबु सुफियान और आमिर जहूर पर मुकदमा दर्ज कराया है। यह सभी लोग बिना वीडीए की जानकारी के अवैध निर्माण करा रहे थे।
Continue Reading