वाराणसी
अवैध तेल गोदाम का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार
वाराणसी। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी में बीती शाम एसओजी-2 ने पहली बार ड्रोन की मदद से अवैध तेल गोदाम पर छापा मारा। इस कार्रवाई में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और गोदाम से चोरी का तेल व संबंधित सामान बरामद किया गया।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामनगर हाईवे किनारे बालू मंडी के पास एक अवैध तेल गोदाम संचालित हो रहा है, जहाँ इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के टैंकरों का सील लॉक तोड़कर डीजल और पेट्रोल चोरी किया जाता है।
एसओजी-2 टीम ने घटनास्थल पर रेकी शुरू की और ड्रोन कैमरे से लोकेशन ट्रेस करते हुए गोदाम पर छापा मारा। मौके पर मौजूद आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से इंडियन ऑयल के दो टैंकर, 525 लीटर चोरी का डीजल, 36,200 रुपये नकद, रिपीट मशीन, तेल नापने के बर्तन और 20 ड्रम बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों में विनोद पटेल (जमालपुर, भदावर, मिर्जापुर), आशीष सिंह उर्फ पप्पू (मडियाहू बेलवा बाजार, जौनपुर), दिनेश पटेल (अलीनगर थाना क्षेत्र, चंदौली), दीपक गुप्ता, अजय, भुवनेश्वर पाल, राजेश सिंह (चौरी थाना क्षेत्र, सुरहन भगवानपुर, भदोही) और दीपक कुमार सरोज (बिशनपुर, जफराबाद) शामिल है।
डीसीपी क्राइम ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और बरामद रजिस्टर की जांच में पता चला कि रोजाना लगभग 1700 लीटर डीजल चोरी की जाती थी। इस चोरी में दो आरोपी टैंकर चालक भी शामिल थे। चोरी किया गया तेल ग्रामीण क्षेत्रों में फुटकर सस्ते दाम पर बेचा जाता था। एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी और रामनगर पुलिस की मदद से एसओजी-2 ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
