वाराणसी
अवैध रूप से ड्रोन उड़ाने पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी। चोलापुर क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से ड्रोन उड़ाए जाने के मामले को लेकर गोसाईपुर चौकी इंचार्ज विपिन पांडेय ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौकी इंचार्ज विपिन पांडेय ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि क्षेत्र में आए दिन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध तरीके से ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और जनता के मन में भय उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने इस पर उचित कार्रवाई की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद स्थानीय थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अवैध ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ जांच का जिम्मा उप निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप शाही को सौंपा गया है। उन्हें मामले की गहन जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।