वाराणसी
अल्फ्राजोराम बेचते हुए अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी की सिगरा पुलिस ने 85 ग्राम नशीली पाउडर अल्फ्राजोराम बेचते हुए एक अभियुक्त को सराय फाटक के पास से गिरफ्तार किया है । चंदौली के रतनपुर गांव का रहने वाला अभियुक्त राजेश उर्फ बोड़े इससे पहले भी गलत कार्य करने के आरोप में जेल जा चुका है। उसके ऊपर कई थानों में विभिन्न मुकदमे दर्ज है।
उक्त गिरफ्तारी के संबंध में सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उ .नि . अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार चौहान, हे. का. दिनेश कुमार तथा का. मन्तोष कुमार शामिल हैं।
Continue Reading
