गोरखपुर
अर्थी बाबा राजन ने फूंका प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई का बिगुल
गोरखपुर। अर्थी बाबा ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई है कि शादियों और किसी भी कार्यक्रम, त्योहार व उत्सवों में पटाखों के प्रयोग तथा कूड़े को जलाने से होने वाले प्रदूषण से ओजोन परत को भारी नुकसान पहुंच रहा है। ओजोन परत (Ozone Layer) पृथ्वी के वायुमंडल के समताप मंडल (Stratosphere) में पाई जाने वाली ऑक्सीजन (O₃) की एक परत है, जो सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी (UV) किरणों को अवशोषित कर पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है। यह त्वचा कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव करती है, लेकिन मानवीय गतिविधियों (जैसे CFC गैसों) के कारण इसका लगातार क्षरण हो रहा है।
इस स्थिति को देखते हुए अर्थी बाबा ने सरकार को सुझाव दिया है कि ओजोन परत को बचाने के लिए पटाखों और कूड़े को जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए। अर्थी बाबा ने स्पष्ट कहा है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे हर जिले में धरना देंगे।
