मनोरंजन
अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट रद्द, बोले फैंस – होटल-टिकट में पैसा लगाया, रिफंड कौन देगा?

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब मनोरंजन जगत पर भी दिखने लगा है। अबू धाबी में 9 मई को होने वाला मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है। यह फैसला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्पन्न हालातों के चलते लिया गया। फैंस में नाराजगी है, कई ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जताया—कहा, “टिकट, होटल और फ्लाइट में भारी खर्च किया, अब रिफंड कौन देगा?”
अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा, “डियर फैंस, हाल ही की घटनाओं के चलते हमने अबू धाबी में होने वाला ‘अरिजीत सिंह लाइव’ कॉन्सर्ट पोस्टपोन करने का कठिन निर्णय लिया है। हम नए वेन्यू और तारीख पर काम कर रहे हैं। सभी खरीदी गई टिकटें अगले कॉन्सर्ट में वैलिड रहेंगी या 7 दिनों के भीतर रिफंड का विकल्प मिलेगा।”
फैंस बोले—”हम सिर्फ आपके लिए आये थे”
कॉन्सर्ट रद्द होने की खबर से फैंस नाराज हैं। एक यूजर ने लिखा—”हम ईरान से सिर्फ आपका शो देखने आये हैं। टिकट, होटल और फ्लाइट सब बुक थी। अब क्या करें?”
वहीं, दूसरे ने लिखा—”शो से एक दिन पहले रद्द करना सरासर गलत है। पहले ही अबू धाबी पहुंच चुके हैं।” तीसरे फैन ने लिखा—”हम अलग-अलग देशों से आये हैं। एयरलाइन और होटल रिफंड कौन देगा?”
IPL मैच भी रोका गया था
पाकिस्तानी हमलों के बाद सुरक्षा कारणों से धर्मशाला में IPL मैच भी बीच में रोका गया था। स्टेडियम खाली कराना पड़ा और लाइट्स बंद कर दी गई थीं। इसके अलावा अनिश्चितकाल तक आईपीएल मैच स्थगित हो गया है।