Connect with us

वाराणसी

अराजकतत्वों ने तोड़ी शंकर भगवान की मूर्ति,पुलिस ने संभाला मोर्चा

Published

on

वाराणसी| शिवपुर थानाक्षेत्र के महेशपुर परमानन्दपुर स्थित दुधहीया पोखरी पर स्थित श्री शंकर भोले बाबा के मंदिर को बीतीरात शराबियों एवम चोरो ने अपना निशाना बनाते हुये क्षेत्र में हिन्दू की आस्था को छती पहुचाने की नीयत से शिवलिंग पर बनी शेषनाथ जी की प्रतिमा को कोड़कर छतिगतस्त कर दिया गया वही मंदिर में रखे दानपत्र एवम मंदिर परिसर में लगे पीतल के घण्टे भी अराजकतत्वों ने चोरी करते हुए उठा ले गये, सुबह जब मंदिर में स्थानीय हिन्दू महिलाएं शिव मंदिर में पूजा पाठ नित्य की भांति करने गई तो दरवाजा व मंदिर का शिवलिंग एवम शेषनाथ जी की प्रतिमा टूटा देख आश्चर्य चकित हो गयी और स्थानीय लोगो को मामले को सूचना दी वही सूचना मिलते ही हल्का प्रभारी प्रदीप यादव अपने हमराही सिपाही सिकन्दर महान के साथ डायल हंड्रेड एवम प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0गौतम दर्जनों पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ एक अराजकतत्वों के द्वारा घटना कारित कर भागते समय गाड़ी टूट गयी है और वही मौके पर छोड़कर भाग गये उसी बाइक को मौके से कब्जे में लेते हुए सभी को समझाते बुझाते हुए प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0 गौतम और उपनिरीक्षक प्रदीप यादव ने मंदिर में टूटे शिवलिंग और शेषनाथ की प्रतिमा को बनवाने का आश्वाशन देते हुए सभी स्थानीय लोगो को शान्त करवाये,स्थानीय लोगो के मुताविक यहां स्थानीय चोर मनचले जुवाडी शराबी शाम ढलते ही अपना स्थान बनाकर घृणित घटना को अंजाम देने के पूरे भीड़भाड़ के साथ जमावड़ा बना लेते है और मना करने पर सब मारपीट करने पर उतारू हो जाते है वही मामले में क्षेत्र के सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार,अनिल वर्मा, मनोज कुमार आर्य,दीपक गौतम,विजयी,लव कुमार,रमेश पटेल उर्फ गणेश साव समेत दर्जनों लोगों ने मामले की लिखित शिकायत शिवपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शीघ्र कार्यवाही की माँग की है

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page