मऊ
अरहम खान ने रखा पहला रोज़ा, अमन और भाईचारे की मांगी दुआ
मऊ। घोसी नगर के मदापुर समसपुर विकास रोड निवासी शरीफ खान मुन्ना के बेटे अरहम खान ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखा। इस खास मौके पर परिवार ने अरहम का हौसला बढ़ाया और सभी ने मिलकर दुआ की।
रोज़ा इफ्तार के दौरान अरहम ने देश में अमन, शांति और भाईचारे की प्रार्थना की। परिजनों ने अरहम की इस नई शुरुआत पर खुशी जताई और कहा कि रोज़ा आत्मसंयम के साथ-साथ इंसानियत और एकता का भी संदेश देता है।
Continue Reading