वाराणसी
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के साथ काशी में श्रीराम उत्सव 18 जनवरी से
शिव की नगरी को राममय बनाने की पूरी तैयारी
देश विदेश के रामभक्त पहुंच रहे हैं काशी
जो अयोध्या न जा पाए तो निराश न हो काशी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग ले
वाराणसी। अयोध्या में भगवान श्रीराम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही काशी को राममय बनाने की तैयारी की जा रही है। काशी के प्राचीनतम् पातालपुरी मठ ने इसकी कमान संभाली है। जो अयोध्या नहीं पहुच पा रहे हैं, उनके लिए काशी के पातालपुरी मठ में होने वाले उसी मुहूर्त में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने का अवसर है।
पातालपुरी सनातन धर्म रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास जी महाराज ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि “पातालपुरी सनातन धर्म रक्षा परिषद एवं रामपंथ की ओर से पातालपुरी मठ में 18 जनवरी से श्रीराम उत्सव शुरू हो जाएगा।
18 जनवरी को भगवान श्रीराम का नगर भ्रमण, जलाधिवास, कर्मकुटी, पंचांग पूजन का आयोजन सुबह 7 बजे से किया जाएगा और प्रतिदिन अपराह्न 2 बजे से श्रीराम जन्म कथा का आयोजन है।
19 जनवरी को मंडप पूजन, अग्नि स्थापना और अधिवास का कार्यक्रम सुबह 7 बजे से है।
20 जनवरी को न्यास, पूर्णाहुति, भगवान श्रीराम का महादर्शन आयोजित है।
21 जनवरी को वैदिक मंत्रों से वातावरण की शुद्धि।
22 जनवरी को भगवान श्रीराम, माता जानकी एवं भगवान लक्ष्मण जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार मुख्य यजमान हैं और भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजन करेंगे। इस आयोजन में मुस्लिम, दलित, किन्नर समाज के लोगों को भी निमंत्रण भेजा गया है। विदेशों से रामभक्त पातालपुरी पहुचेंगे। असम, मणिपुर और कश्मीर के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर असमी, मणिपुरी और कश्मीरी में लोकगीत प्रस्तुत किया जायेगा।
23 जनवरी से 25 जनवरी तक भगवान श्रीराम के जन्म पर बाल काण्ड के माध्यम से चर्चा की जाएगी। 25 जनवरी को महाभण्डारा का आयोजन किया गया है।”