Connect with us

मऊ

अमिला वार्ड में सार्वजनिक प्याऊ को निजी परिसर में लगाने पर विरोध, जांच शुरू

Published

on

अमिला नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में सार्वजनिक जगह पर बनने वाले प्याऊ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय निवासियों ने वार्ड सभासद वंशराज सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर प्याऊ बनवाने के बजाय इसे अपने निजी मकान के परिसर में बनवा लिया।

इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी को शिकायती पत्र सौंपा और कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह प्याऊ आम जनता के लिए उपयोगी होना चाहिए था लेकिन अब इसका लाभ केवल सभासद के करीबी लोग ही उठा सकेंगे। शिकायत करने वालों में रमाकांत सिंह, दुर्गविजय सिंह, हिलटर विश्वकर्मा, सुमन देवी, रमेश सिंह और शैलेश कुमार सहित दो दर्जन लोग शामिल हैं।

शिकायत पत्र में नगर पंचायत की अन्य योजनाओं जैसे डस्टबिन वितरण, नाला निर्माण, कंबल वितरण और अन्य कार्यों में भी अनियमितता का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इन योजनाओं का लाभ भी केवल सभासद के अपने लोगों को दिया जा रहा है। उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa