Connect with us

पूर्वांचल

अमित शाह ने प्रयागराज में बोला अखिलेश पर हमला, कहा- जाति और धर्म के कांच का चश्मा पहनते हैं वो

Published

on

प्रयागराज| उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं, 27 फरवरी को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होगी, जिसके लिए आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार थमने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज जिले के सिराथू विधानसभा सीट पहुंचे और जनसभा को संबोधित कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए वोट मांगे। इस दौरान शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘अखिलेश यादव भी चश्मा पहनते हैं और उनको भी दो कांच हैं लेकिन उनके अलग तरह के वैज्ञानिक कांच हैं जो अलग-अलग प्रकार के हैं। एक कांच से उनको एक ही जाति और दूसरे कांच से एक ही धर्म दिखाई देता है। इन दोनों ही कांच में न मैं हूं न जनता।’ उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों में मतदान हो गए हैं। इन चार चरणों में हुए मतदान में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। फिर से एक बार 300 पार वाली एनडीए की सरकार प्रदेश में बनने वाली है।

जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जब देश में कोरोना का टीका बना तो प्रधानमंत्री देश के वैज्ञानिकों को अभिनंदन दे रहे थे कि आपके इस शोध के कारण भारत की जनता सलामत होगी। लेकिन अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ये मोदी टीका है इसे मत लगवाना। 10 ही दिन में डरकर रात के अंधेरे में अखिलेश यादव ने टीका लगवाया। इतना ही नहीं, शाह ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि सपा संपत्ति इकट्ठा करती है और अपने परिजनों को पद पर बैठाती है। समाजवादी पार्टी में S का मतलब – संपत्ति और P का मतलब – परिवार है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अपने परिवार के 45 लोगों को अलग-अलग पदों पर बैठाने का काम किया। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोलते हुए कहा कि पिछली बार हमने 5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी और 2 करोड़ नौजवानों को रोज़गार दिया। इस बार हम उत्तर प्रदेश के सभी परिवार के एक सदस्य को रोज़गार देंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa