Connect with us

सियासत

अमिताभ ठाकुर के साथ अन्याय का आरोप, आज़ाद अधिकार सेना ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

Published

on

देवरिया। रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के साथ कथित अन्याय और उत्पीड़न को लेकर राजनीतिक व सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। आज़ाद अधिकार सेना के नेताओं ने आरोप लगाया है कि अमिताभ ठाकुर को साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है और जेल में उनके साथ मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।

पार्टी पदाधिकारियों ने जिला कारागार में बंद अमिताभ ठाकुर से मुलाकात के बाद स्टेशन रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अमिताभ ठाकुर लंबे समय से भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अनियमितताओं और मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को उजागर करते रहे हैं, इसी कारण उन्हें चुनिंदा तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है।

आज़ाद अधिकार सेना के नेताओं का दावा है कि गिरफ्तारी और जेल में रखे जाने की प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी की गई है। जेल में मिलने वाली सुविधाओं, व्यवहार, कानूनी अधिकारों और मानवाधिकारों के उल्लंघन से जुड़े कई बिंदुओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। पार्टी का कहना है कि अमिताभ ठाकुर को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।

इस पूरे मामले में अमिताभ ठाकुर ने भी जेल प्रशासन के खिलाफ विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने कुल 80 पन्नों की शिकायत विभिन्न संस्थाओं को भेजी है। इनमें से 50 पन्नों का ज्ञापन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राज्य मानवाधिकार आयोग को भेजा गया है, जबकि 30 पन्नों की शिकायत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) को प्रेषित की गई है। यह सभी शिकायतें अंग्रेज़ी भाषा में तैयार की गई हैं।

आज़ाद अधिकार सेना के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय नहीं मिला, तो पार्टी इसे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही रणनीति तय कर शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावी आंदोलन किया जाएगा।

Advertisement

पार्टी समर्थकों का मानना है कि यह मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों से सीधे जुड़ा हुआ है। इस घटना को लेकर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अब सभी की निगाहें प्रशासन और जांच एजेंसियों पर टिकी हैं कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page