बड़ी खबरें
‘अमर जवान ज्योति’ बुझाने पर भड़के राहुल, कहा- कुछ लोग देशप्रेम-बलिदान नहीं समझ सकते
नई दिल्ली: दिल्ली के इंडिया गेट पर पिछले करीब 50 सालों से जल रही ‘अमर जवान ज्योति’ को शुक्रवार को बुझा दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले पर जहां विपक्ष हमलावर है, वहीं केंद्र की तरफ से कहा गया है कि अमर जवान ज्योति की मशाल को बुझाया नहीं जा रहा है, बल्कि नेशनल वॉर म्यूजियम में विलीन किया जा रहा है। दूसरी तरफ इस मामले पर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार देशप्रेम और सैनिकों के बलिदान को नहीं समझ सकती।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस मामले पर सरकार को घेरते हुए लिखा, ‘बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं… हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!’ आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 25 फरवरी 2019 को नेशनल वॉर म्यूजियम का उद्घाटन किया था और सरकार अब 26 जनवरी से पहले इस म्यूजियम की मशाल में अमर जवान ज्योति को विलीन करने जा रही है।
वहीं, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी अमर जवान ज्योति मामले पर मोदी सरकार पर हमला बोला है। मनीष तिवारी ने कहा, ‘अमर जवान ज्योति को लेकर सरकार की तरफ से जो कुछ भी किया जा रहा है, वो एक राष्ट्रीय त्रासदी है और इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश है। अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर म्यूजियम की मशाल में मिलाने का सीधा मतलब है कि सरकार इतिहास को मिटाना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल वॉर म्यूजियम बनाया है, इसका मतलब ये नहीं कि वो अमर जवान ज्योति को बुझा सकते हैं।’