वाराणसी
अभ्युदय योजनान्तर्गत निशुल्क तैयारी हेतु अभ्यर्थी 30 नवंबर तक करें आवेदन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी: जिला समाज कल्याण अधिकारी वाराणसी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०एस०सी० (प्री एवं मेंस) जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए०, सी०डी०एस० इत्यादि हेतु विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, प्रतिष्ठित कोचिग संस्थान एवं –यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०एस०सी० के ऐसे अभ्यर्थी जो साक्षात्कार में शामिल हुए हों, उक्त प्रतियोगी परीक्षाओं में कक्षाएं लेने हेतु इच्छुक है, अपना बायोडाटा /प्रस्ताव राजकीय संत रविदास आई०ए०एस०/पी०सी०एस० संस्थान, बड़ालालपुर, वाराणसी में दिनांक 30.11.2022 तक उपलब्ध करा दें। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु राजकीय संत रविदास आई०ए०एस०/पी०सी०एस० संस्थान, बड़ालालपुर, वाराणसी एवं जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए०, हेतु संत अतुलानन्द रेजिडेन्सियल एकाडमी, होलापुर, वाराणसी में कक्षाएं निःशुल्क संचालित हैं। इच्छुक अतिथि प्रवक्ता अध्यापन हेतु विस्तृत जानकारी वेबसाइट (www.abhyuday.up.gov.in) पर प्राप्त कर सकते है।
