वाराणसी
अब घर बैठे जमा होगा हाउस और सीवर टैक्स
नगर आयुक्त ने क्यूआर कोड लगाने के कार्य में तेजी लाने का दिया आदेश
वाराणसी। काशीवासियों को नगर निगम कार्यालय में जलकर,सीवर कर सहित अन्य भुगतान करने के लिए अब चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यूनिक क्यूआर कोड के माध्यम से अब भवन स्वामी घर बैठे टैक्स जमा कर सकते है। नगर निगम ने अस्सी से इसकी शुरुआत नए सिरे से करने का निर्णय लिया है। निगम ने तीन महीने के अंदर शहर के सभी 2.22 लाख भवनों पर नि:शुल्क यूनिक क्यूआर कोड लगवाने का लक्ष्य रखा है। भविष्य में इस क्यूआर कोड के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की आनलाइन निगरानी भी की जाएगी।
इस तरह से कर सकेंगे भुगतान – स्मार्ट मोबाइल फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करने पर भवन स्वामी के सामने तीन विकल्प आएगा। इसमें कूड़ा उठान का शुल्क, गृहकर व सीवर व जलकर का बकाया शामिल है। भवन स्वामी एक साथ तीनों टैक्स या कोई एक टैक्स जमा कर सकते हैं। वहीं रसीद के लिए ई-मेल या फोन नंबर का उल्लेख करना होगा। इसी प्रकार कूड़ा उठान के दौरान सफाई कर्मियों की अनिवार्य रूप से क्यूआर कोड स्कैन करना होगा सफाई कर्मियों को क्यूआर कोड को स्कैन कर उस भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी।
जल्द ही नगर निगम 2.20 लाख भवनों को देखा सुविधा – नगर आयुक्त ने कार्यदाई संस्था के कार्यों को धीमी गति पर नाराजगी जताई हैं। उन्होंने क्यूआर कोड लगाने के कार्य में गति लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी घरों में क्यूआर कोड लगाने की कवायत की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे भवन स्वामी को नगर निगम कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और वह घर बैठे ही भुगतान कर सकते हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि इस कर कोड में और भी सुविधा जोड़ी जाएंगी जिससे एक ही कर कोड के माध्यम से कई सुविधाएं मिल सके।