चन्दौली
अपहरण के आरोपी के घर हुई कुर्की, मचा हड़कंप
सकलडीहा (चंदौली)। कोतवाली क्षेत्र के ओरवा गांव में मंगलवार को एक आरोपी के घर कोतवाली पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। आरोपी नाबालिग लड़की का अपहरण कर लंबे समय से फरार है। पिछले दिनों डुगडुगी बजवाकर नोटिस चस्पा की गई थी। उसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ।
ओरवा गांव के अलीबक्श का पुत्र शेख मोहम्मद असलम एक नाबालिग लड़की (15 वर्ष) को करीब 15 माह से लेकर फरार है। लड़की के परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद कोतवाली में लिखित तहरीर दिया था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर दिसम्बर माह में आरोपी के घर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया। फिर भी वह हाजिर नहीं हुआ। जिसके बाद कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया। इस पर उप निरीक्षक धर्मदेव सिंह ने आरोपी के घर पहुच गांव वालों के सामने कुर्की की कार्रवाई की और सारा सामान जब्त कर कोतवाली ले आए। कुर्की की कार्रवाई से गांव मे हड़कंप मचा रहा।