पूर्वांचल
अपर जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र भरुहना का किया निरीक्षण
किसानों के भुगतान और प्रेषण में तेजी लाने के निर्देश
मीरजापुर। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को धान क्रय केंद्र यू0पी0एस0एस0 भरुहना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि अब तक 75 किसानों से कुल 4562 कुंतल धान की खरीद की गई है, लेकिन इनमें से केवल 2000 कुंतल धान का प्रेषण मिल तक हुआ है।
इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि अगले दो दिनों के भीतर शेष धान का प्रेषण मिल पर सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने बताया कि 69 किसानों को भुगतान कर दिया गया है, जबकि शेष किसानों का भुगतान अब तक लंबित है।
उन्होंने केंद्र अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बचे हुए किसानों का भुगतान हर हाल में कल तक पूरा कर लिया जाए। इसके अलावा, उन्होंने क्रय प्रक्रिया को सुचारू और समयबद्ध बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को किसानों की सुविधाओं का भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया ताकि खरीद प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।