मिर्ज़ापुर
अपना दल (एस) ने सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर किया नमन
मिर्जापुर। अपना दल (एस) द्वारा रविवार को भारत रत्न और महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पूरे प्रदेश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जनपद मिर्जापुर के पटेल चौक स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इं० राम लौटन बिंद ने की, जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री आशीष पटेल का संदेश
कार्यक्रम में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंत्री, प्राविधिक शिक्षा व उपभोक्ता मामले विभाग, आशीष पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का अखंड भारत बनाने और देश को एकता के सूत्र में पिरोने का योगदान अमूल्य है। आजादी की लड़ाई में उनके प्रयासों और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें ‘लौह पुरुष’ की उपाधि दिलाई। उनका जीवन और कार्य सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।”
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद जिलाध्यक्ष राम लौटन बिंद के नेतृत्व में भरुहना पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, विधानसभा, जोन, सेक्टर और बूथ स्तर के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।