मिर्ज़ापुर
अपना दल (एस) की पांचों विधानसभाओं की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न, पंचायत चुनाव की तैयारी पर जोर

मिर्जापुर। अपना दल (एस) पार्टी की मड़िहान विधानसभा की मासिक समीक्षा बैठक ग्रामसभा नदिहार, राजगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष सालिकराम पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच सुनील सिंह पटेल, रविशंकर सिंह पटेल और अवधेश पटेल ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।
संचालन जिला कोषाध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने किया। बैठक में मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पात्रों तक दिलाने पर जोर दिया गया। साथ ही पंचायत चुनाव 2026 को ध्यान में रखते हुए संगठन विस्तार और सक्रिय सदस्य बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विधानसभा महासचिव दिनेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह, महिला मंच की अध्यक्ष शशिकला, उपाध्यक्ष नैना देवी, ग्राम प्रधान महेश प्रसाद, ज़ोन अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
छानबे विधानसभा की बैठक लालगंज स्थित विधायक कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षक मंच के प्रदेश महासचिव लालबहादुर सिंह पटेल, सचिव घनश्याम सिंह पटेल, छात्र मंच के प्रदेश सचिव दिलीप पटेल और क्षेत्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कोल समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मझवा विधानसभा की बैठक मिर्जा कंप्लेक्स बरजडीहा में विधानसभा अध्यक्ष राजेश मौर्य की अध्यक्षता और प्रभारी अजीत सिंह पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन डॉ. रणजीत सिंह पटेल ने किया। बरकछा, कछवा और भटौली ज़ोन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। छात्र मंच, बूथ अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।चुनार विधानसभा की बैठक रसूलागंज, छोटा मिर्जापुर में विधानसभा अध्यक्ष वरुण पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. नरेंद्र पटेल और प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल समेत चिकित्सा मंच और छात्र मंच के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
नगर विधानसभा की समीक्षा बैठक गैपुरा ज़ोन में सेक्टर अध्यक्ष अजय पटेल के निवास पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उमाशंकर सोनी ने की। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास शर्मा, राजकुमार पटेल और नगर अभिभावक नमिता केशरवानी की उपस्थिति रही।
जोन, सेक्टर और बूथ स्तर के प्रमुख कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।