वाराणसी
अन्नपूर्णा नगर स्थित अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| सिगरा काशी विद्यापीठ गेट नंबर 2 के सामने अन्नपूर्णा नगर स्थित अपार्टमेंट में गुरूवार की रात्रि शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर राकेश गुप्ता व्यवसाई के थ्री बीएचके अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट लगी| आग में अचानक मचा हड़कंप सूचना पाकर स्पेक्टर सिगरा धनंजय पांडे थाने की फोर्स के साथ पहुंचे| फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई| आग लगने से अपार्टमेंट में रखा सिलेंडर ब्लास्ट कर गया जिससे आग और बढ़ गई|
Continue Reading