अपराध
अनैतिक देह व्यापार में लिप्त पांच अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधियों पर रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा अभिलाषा कालोनी में कुसुम त्रिपाठी के भूतल मकान में सिद्धार्थ सिंह शंकर राजपुरिया द्वारा किराये का मकान लेकर अपने मित्र साहिल उर्फ राज के साथ भोली-भाली लड़कियों को काम का लालच देकर अपार्टमेण्ट मे बुला कर जबरजस्ती बन्धक बनाकर अनैतिक देह व्यापार का धन्धा चलाने एवं कई औरतों व लड़कियों द्वारा स्वेच्छा से आकर देह व्यापार का धन्धा करने तथा ग्राहकों से पैसा प्राप्त करने की मुखबिरी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अभिलाषा कालोनी में श्रीमती कुसुम त्रिपाठी के भूतल मकान में छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त कुल 05 अभियुक्तगण (01 पुरुष, 04 महिला) 1 सिद्धार्थ सिंह शंकर राजपुरिया पुत्र स्व0 नौरंग राय राजपुरिया नि0- ए64/3 गोविन्द विहार कालोनी चिनहट थाना चिनहट जनपद लखनऊ व 04 अभियुक्तागण (महिला) को 07 मोबाइल फोन, आपत्तिजनक दवाएं तथा वस्तुएं, 05 आधार कार्ड, अनैतिक व्यापार से सम्बन्धित रजिस्टर, विजिटिंग कार्ड, 01 एटीएम तथा 2660/- रु0 नकद के साथ रात में गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट में मु0अ0स0-0221/ 23 धारा 3,4,5,6,7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
