वाराणसी
अनुराग कश्यप के खिलाफ अधिवक्ता रामेन्द्र नारायण ने दर्ज करायी शिकायत

ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी को लेकर मचा बवाल
वाराणसी। जगतगंज क्षेत्र के निवासी एवं पेशे से अधिवक्ता रामेन्द्र नारायण मिश्र ने चेतगंज थाने में एक प्रार्थना पत्र देते हुए प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। रामेन्द्र नारायण मिश्र ने बताया कि अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के संबंध में अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि उक्त टिप्पणी न केवल व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि इससे सामाजिक सौहार्द और ताने-बाने पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है। अधिवक्ता मिश्र ने इसे सस्ती लोकप्रियता पाने का एक निंदनीय प्रयास करार दिया है।
उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक से अनुरोध किया है कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए अनुराग कश्यप के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जाए, जिससे समाज में शांति और मर्यादा बनी रह सके। उन्होंने आगे कहा कि यदि इस प्रकार की टिप्पणियों पर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाया गया, तो इससे समाज में और अधिक वैमनस्य फैल सकता है। प्रार्थना पत्र में दिए गए तथ्यों के आधार पर चेतगंज पुलिस से कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा जतायी गई है।