Connect with us

मुम्बई

अनीता आडवाणी का बड़ा खुलासा – राजेश खन्ना को था अपनी मौत का…

Published

on

डिंपल से ज्यादा मुझे काका के बारे में पता था – अनीता आडवाणी

मुंबई। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को उनकी मौत का पूर्वाभास हो गया था। यह खुलासा उनकी करीबी रहीं अनीता आडवाणी ने किया है। अनीता के मुताबिक, राजेश खन्ना अपनी जिंदगी के आखिरी साल में बेहद शांत और उदास रहने लगे थे। वे दिनभर रोते रहते थे, जिसे देखना उनके लिए बेहद दर्दनाक था।

आशीर्वाद को म्यूजियम बनाना चाहते थे काका, अधूरी रह गई आखिरी ख्वाहिश

अनीता आडवाणी ने बताया कि राजेश खन्ना चाहते थे कि उनका मशहूर बंगला ‘आशीर्वाद’ एक म्यूजियम में तब्दील हो जाए, ताकि उनके फैंस हमेशा उनसे जुड़ा महसूस कर सकें। हालांकि, उनके निधन के बाद परिवार ने उनकी इस आखिरी इच्छा को पूरा नहीं किया।

Advertisement

राजेश खन्ना को उनके घर के लिए 150 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे बेचने से इनकार कर दिया था। बाद में जब इस बंगले को तोड़ा गया, तो अनीता को भी गहरा सदमा पहुंचा।

डिंपल से ज्यादा मुझे काका के बारे में पता था – अनीता आडवाणी

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने 1973 में शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका रिश्ता बिखर गया। हालांकि, दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया। राजेश खन्ना के आखिरी दिनों में अनीता आडवाणी उनके सबसे करीब थीं। उन्होंने दावा किया कि काका उन्हें अपनी पत्नी मानते थे और उनकी लंबी उम्र के लिए वे व्रत भी रखती थीं।

2013 में एक इंटरव्यू के दौरान अनीता ने बताया कि राजेश खन्ना की मौत से एक साल पहले डिंपल कपाड़िया और उनकी बेटियां उनसे मिलने आती थीं, लेकिन वे केवल कुछ घंटे ही वहां रुकती थीं। कई बार वे अनीता से यह पूछकर आती थीं कि वे कब घर लौटेंगी, ताकि वे जा सकें।

Advertisement

अनीता ने कहा कि डिंपल को इस बात की भी जानकारी नहीं होती थी कि राजेश खन्ना से कौन-कौन मिलने आ रहा है। यह सब वे ही उन्हें बताया करती थीं। हालांकि, उन्हें इस बात की खुशी थी कि उनके आखिरी समय में उनका परिवार उनके साथ था।

गौरतलब है कि 2012 में राजेश खन्ना का निधन कैंसर की वजह से हुआ था। लेकिन उनके आखिरी दिन बेहद भावनात्मक और संघर्षपूर्ण रहे, जो उनकी जिंदगी की असल हकीकत को दर्शाते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page