पूर्वांचल
अनियंत्रित बोलेरो ने टेंपो में मारी टक्कर, पांच हुए घायल
मीरजापुर। जनपद में कछवां थाना क्षेत्र के कम्हरिया पिपरिया गांव के सामने बुधवार को तेज गति से आ रही अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने सवारी टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे टेंपो पलट गया और उसमें सवार यात्रियों में पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पीआरबी पुलिस व थाना प्रभारी संचित बहादुर सिंह ने एंबुलेंस को बुलाकर सभी को स्थानिक सामुदायिक स्वास्थ्य में कछवां ले आए जहां उनका उपचार किया गया। घायलों में प्रदीप पुत्र भग्गू,मीना पत्नी प्रदीप, बसंती पत्नी राजकुमार, राजेंद्र व बब्लू सभी थाना क्षेत्र के कटका गांव के रहने वाले थे, जिनको चोट लगी थी।
वहीं दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर आस पास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी। पुलिस ने घायलों का उपचार कराने के बाद उन्हें घर भेजा और अग्रिम विधि कार्रवाई में जुट गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों की तरफ से अभी कोई थाने पर तहरीर नहीं दिया गया है। अगर तहरीर दिया जाएगा तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा।
