चन्दौली
अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से युवक घायल

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित सिंधीताली ओवर ब्रिज के समीप सोमवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे तेज रफ्तार से जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन पलट गया। हादसे में घायल व्यक्ति का कुल्हा टूट गया और वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल भिजवाया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर के चलते हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से हटवाकर सुचारू रूप से बहाल कराया। घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Continue Reading