मनोरंजन
अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे जस्टिन बीबर, लेंगे इतनी फीस
रिपोर्ट – शुभम कुमार सिंह
मुंबई। भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को होने वाली है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी एक बड़ा इवेंट है, जिसमें कई सारे फंक्शन होंगे। इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर इस सिलसिले में गुरुवार को मुंबई पहुंचे। वह अनंत-राधिका की शादी से पहले संगीत सेरेमनी में रॉकिंग परफॉर्म करने वाले हैं, जिसका आयोजन 5 जुलाई को एंटीलिया में होगा।
इससे पहले जस्टिन बीबर 7 साल पहले भारत आये थें। 10 मई 2017 में उन्होंने मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म किया था। फिर 18 अक्टूबर 2022 में वह दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कॉन्सर्ट करने वाले थे। लेकिन उनकी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से यह कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया। इस बार वे सिर्फ अंबानी परिवार और उनके मेहमानों के लिए ही परफॉर्म करेंगे। सूत्रों के अनुसार, सिंगर को 85 करोड़ की मोटी फीस दी जा रही है।
बता दें कि, अनंत-राधिका के लिए अंबानी परिवार पहले ही दो प्री-वेडिंग सेरेमनी होस्ट कर चुका है। पहले जामनगर में रिहाना और फिर इटली में क्रूज पर केटी पेरी ने अपने गायन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्री-वेडिंग में कई बॉलीवुड सितारों और कई इंटरनेशनल स्टार्स ने भी रंग जमाया। अब अनंत-राधिका की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अंबानी परिवार ने ‘मामेरु’ रस्म के साथ छोटे बेटे की के शुभ विवाह का शुभारंभ किया।