Connect with us

गाजीपुर

अधिवक्ता से मारपीट और लूट, एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल

Published

on

थाना परिसर में धरने पर बैठे वकील

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के गोठौली गांव में शनिवार को दिनदहाड़े एक अधिवक्ता के साथ मारपीट और 15 हजार की लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़ित अधिवक्ता अखिलेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि करमपुर गांव के दबंग दीपक सिंह और ध्रुव सिंह ने खेत विवाद के दौरान न सिर्फ उन्हें बुरी तरह पीटा बल्कि जेब में रखी पूरी रकम भी छीन ली।

अखिलेश सिंह ने बताया कि वह 15,000 रुपये लेकर तहसील सैदपुर जा रहे थे जो कि स्टांप विक्रेता को देने थे। तभी उन्हें पिता का फोन आया कि खेत पर विवाद हो गया है। वे जैसे ही खेत पर पहुंचे, वहां मौजूद आरोपियों ने उन्हें घेरकर गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी और जेब में रखी नकदी लूट ली। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

Advertisement

घटना के तुरंत बाद पीड़ित अधिवक्ता थाना खानपुर पहुंचे और लिखित तहरीर दी, लेकिन एक घंटे से अधिक बीतने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इससे आहत होकर अधिवक्ता थाना परिसर में धरने पर बैठ गए हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मामले को टाल रही है और दबंगों को संरक्षण दे रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही तहसील सैदपुर के अधिवक्ताओं में भी भारी आक्रोश फैल गया है। अधिवक्ता समुदाय ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब निगाहें पुलिस प्रशासन और बार एसोसिएशन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page